@loksa_rathore_th.danwara . Contact Us T&C
Posts

Cricket Matches today: वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Amazing Street

Cricket Matches today: वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

12 जुलाई को एकमात्र इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा (File Photo)

Cricket Matches today: देश और दुनिया में क्रिकेट जगत में क्या कुछ हो रहा है, यहां पढ़ें. जानें आज कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.

नई दिल्‍ली. क्रिकेट की दुनिया में नजरें 12 जुलाई को वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान (West Indies W vs Pakistan W) की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच पर रहेगी. साथ ही काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2021) में भी इस खेल का रोमांच जारी रहेगा. पाकिस्‍तान की महिला अपना सम्‍मान बचाने मैदान पर उतरेगी. सीरीज के पिछले दो मैचों में कैरेबियाई टीम ने उसे करारी शिकस्‍त दी थी. मुकाबला नॉर्थ साउंड में शाम सात बजे शुरू होगा.
इसके अलावा डर्बीशर बनाम एसेक्‍स, नॉटिंघमशर बनाम डरहम, ग्लूस्टरशर बनाम हैंपशर, मिडलसेक्‍स बनाम लीसेस्टरशर, नॉर्थम्पटनशर बनाम ग्‍लामॉर्गन, ससेक्‍स बनाम केंट, वारविकशर बनाम वूस्‍टरशर, लंकाशर बनाम यॉर्कशर और समरसेट बनाम सरे के बीच खेले जा रहे मुकाबले का आज दूसरा दिन है. इसके अलावा नेशनल काउंटी चैंपियनशिप में भी खेले जा र‍हे 8 मुकाबलों का आज दूसरा दिन है.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज बराबर 

वहीं 11 जुलाई को खेले गए मुकाबले की बात करें तो भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीम के बीच रोमांचक दूसरा टी20 मैच खेला गया. भारतीय 8 रन से इंग्‍लैंड को हरा दिया. भारत ने ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की पारी की बदौलत 4 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम 8 विकेट खोकर 140 रन बना सकी. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें : 

On This Day: स्पिन गेंदबाज ने 10 रन देकर 10 विकेट लिए, 89 साल पुराना रिकॉर्ड आज भी बरकरार


Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी बनीं चैंपियन, आईसीसी ने बल्लेबाजी का पुराना वीडियो शेयर कर दी बधाई


बांग्‍लादेश की बड़ी जीत
वहीं मेहदी हसन मिराज और तस्किन अहमद के चार-चार विकेट की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 256 रन पर आउट करके एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में (ZIM vs BAN) 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे के सामने 477 रन का मुश्किल लक्ष्य था. कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 92 रन बनाये जबकि डोनाल्ड टिरिपानो ने 52 रन का योगदान दिया. जिम्बाब्वे ने सुबह तीन विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया. बांग्लादेश ने घर के बाहर 2013 के बाद कोई टेस्ट मैच जीता है.
I like to read and learn new things, especially about the world and then applying them in my work

Post a Comment