शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम (IND vs SL) मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में मुश्किल में थी. खेल के दूसरे हाफ में मैच इतना रोमांचक हो गया कि इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया भी अपने प्रैक्टिस मैच के दौरान इस मैच का लुत्फ उठाती दिखी. आखिरकार भारत ने (Deepak Chahar) दीपक चाहर (69*) और (Bhuvneshwar Kumar) भुवनेश्वर कुमार (19*) की दमदार पारियों की बदौलत जीत अपने नाम कर ली.Also Read - ICC ODI Rankings: Shikhar Dhawan ने लगाई वनडे रैंकिंग में छलांग, जानिए Virat Kohli का कौन-सा स्थान?

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अंत तक अपने पांव जमाए रखे और भारत को जीत दिला दी. इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए गए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस मैच का लुत्फ लेते दिखे. भारत की जीत के बाद उन्होंने टीम के खेल की जमकर सराहना की है. Also Read - Sri Lanka vs India, 2nd ODI: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ा, इस मामले में बनी नंबर-1

Also Read - भारत पाकिस्तान की टीम में अब बहुत बड़ा अंतर है: Saqlain Mushtaq

विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लड़कों ने शानदार जीत दिलाई. मुश्किल घड़ी से इसे जीत में तब्दील करना काबिले-तारीफ प्रयास है. बहुत शानदार DC (दीपक चाहर) और सूर्या (सूर्यकुमार यादव). दबाव के क्षणों में लाजवाब पारी.’

बता दें इस मैच में दीपक चाहर के अलावा (Suryakumar Yadav) सूर्यकुमार यादव (53) ने भी उपयोगी पारी खेली थी. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसलिए ही दीपक चाहर के साथ-साथ सूर्यकुमार के खेल की भी सराहना की है.

भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों डरहम में काउंटी टीम के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री भी कोलंबो में खेले जा रहे इस वनडे मैच का लुत्फ लेते दिखाई दिए. बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर टेस्ट टीम का यह वीडियो शेयर किया है.

बता दें 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया अपनी पारी की शुरुआत में ही लड़खड़ा चुकी थी. 65 रन जोड़ने तक उसने अपने टॉप 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मात्र 116 रनों पर आधी टीम पवेलियन में थी. यहां से सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों बल्लेबाज 193 रन जुड़ने तक पवेलियन पहुंच चुके थे. इस तरह भारत ने 193 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए.