Vote and support lokendra Singh Bhati Gordiya
आगाज़ 🚩🚩
छात्रों के हित के लिए हमेशा खड़े रहने वाले #लोकेन्द्र सिंह भाटी निर्भीकता के साथ छात्रों के हक की लड़ाई लड़ रहे है
(व्यक्ति विशेष)
कहते हैं न जहाँ चाह है वहाँ राह और जब बात छात्रों की राह को आसान बनाने की आई, तब एक ही चेहरा सब छात्रों के समक्ष आता है और वह है JNVU के छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह भाटी,
कहते हैं न जहाँ चाह है वहाँ राह और जब बात छात्रों की राह को आसान बनाने की आई, तब एक ही चेहरा सब छात्रों के समक्ष आता है और वह है JNVU के छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह भाटी,
निर्भीकता और नेक सोच के साथ जब वह अपने कदम छात्र हितों की लड़ाई के लिए बढ़ा रहे हैं तब सारे छात्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक ओर नया कारवां बनाने जा रहे हैं ,सच में, कुछ लोग विलक्षण प्रतिभा के साथ ही इस दुनिया में आते हैं लेकिन समय के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखरती चली जाती है और जहां पर नैतिक मूल्य व छात्र हितों की बात जब-जब आई है तो वहां पर हमेशा खड़ें नजर आने वाले ऐसे ही एक युवा नेता है #लोकेन्द्रसिंह
जिन्होंने अपने कार्यों से जोधपुर विश्वविद्यालय वह बाड़मेर महाविद्यालय के इतिहास में छात्र हित के नेता के रूप में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराने के लिए प्रगति पथ पर अग्रसर है, जिनके लिए विद्यार्थी हित से ऊपर कुछ भी नहीं है. जिनकी सांसो में,जिनकी रगों में एक ही जुनून दौड़ता है वह है विद्यार्थियों के हितों के लिए लड़ना और उनको उनका हक दिलाना। छात्र जीवन से ही वह छात्रों के जीवन को बड़ी बारीकी से देखते आए हैं और अपने से पहले जितने भी छात्र नेता रहे उन सभी की साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और फिर उन्होंने ही इस प्रतिभाशाली युवा को आगे बढ़ाकर छात्र नेता चुन लिया और उसके बाद विद्यार्थी हितों के लिए लड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह कदम दर कदम मिसाल बनता जा रहा है , और देखते ही देखते हर छात्र के लिए चहेते बनते जा रहे हैंं
लोकेन्द्रसिंह भाटी जो एक लीडर होने के साथ ही बहुत ही संवेदनशील व्यक्तित्व है जो हमेशा छात्र बनकर रहता है और छात्रों के लिए खड़ा रहता है।जब भी किसी छात्र को मदद की आवश्यकता हुई वह चाहे किसी भी रूप में हो तब बिना विचारे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर उनमें अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहने वाले #लोकेन्द्र सिंह भाटी ने हर एक अवसर पर अपनी भूमिका निभाई है, ऐसे नाजाने कितने ही कार्य है जो उन्होंने अपने अल्पकाल में ही करके एक मिसाल कायम की है।
हर छात्र के मार्मिक दर्द को समझते हुए उसका निवारण करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सभी छात्रों के प्यारे "लोकसा" के पास जब भी कोई मदद के लिए आया उनको तुरंत प्रभाव से हर प्रकार से सहायता उपलब्ध करवा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।
पिछले कुछ समय में जिस तरीके से उन्होंने छात्र हितों के लिए कार्य किया वो अपने आप में एक उपलब्धि है। छात्रों के जीवन को बेहतर करने का प्रण लेकर समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाने में जिस तरीके से उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है वह काबिले-ए- तारीफ है,जिससे हर एक छात्र नेता को प्रेरणा लेकर अपने स्तर पर जितना हो सकें अपने-अपने विश्वविद्यालय में छात्रों के हितों के लिए कार्य करना चाहिए,
सच्चे छात्र हितेषी होने के साथ ही सेवाभावी व हमेशा सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता भी है आप, अपने काम के साथ न्याय करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सहज रूप से भागीदार बनने की कला ही उनको सबसे जोड़ती है और माटी के प्रति प्रेम, अपणायत,सौम्यता एवम् छात्र हितों के लिए उग्र बनना पड़े तो वह भी बनकर छात्रों को उनका हक दिलाना इनके व्यक्तित्व की विशेष विशेषता है। इतना सारा नि:स्वार्थ भाव से छात्रों के साथ ही सभी आमजन के द्वारा जो उनको प्यार व सम्मान मिला वो यह दर्शाता कि लोगों के बीच उनकी कितनी विशेष छवि है।