@loksa_rathore_th.danwara . Contact Us T&C

Amazing Street VIRAL VIDEO: रात में सड़क पर निकला सांपों का 'राजा', जहां-तहां थम गए वाहन, आप भी देखें

1 min read
Amazing Street

VIRAL VIDEO: रात में सड़क पर निकला सांपों का 'राजा', जहां-तहां थम गए वाहन, आप भी देखें

सड़क पार करता दिखा अजगर

Viral Video of Python in Nalagarh: रात में जब लोग अपने-अपने वाहनों से गुजर रहे थे तो विशालकाय अजगर सड़क पार करते दिखा. उन्‍हीं में से एक शख्‍स ने वीडियो बना लिया.

बद्दी. हिमाचल के जिला सोलन के नालागढ़ के रामपुर गांव में रविवार रात 20 फीट लंबा एक अजगर (20 Feet Long Python) देखा गया. सांपों का राजा अजगर सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहा था. लोगों ने जब अजगर को सड़क पार करते देखा तो उन्‍होंने अपने-अपने वाहनों पर ब्रेक लगा दिया, ताकि अजगर आराम से सड़क पार कर सके. अजगर के जंगल में जाने के बाद ही लोगों ने वाहन स्‍टार्ट किए. हालांकि, इतना विशान अजगर दिखने के बाद क्षेत्रवासियों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.

बता दें कि लोग रात करीबन 9:30 बजे उस सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक रामपुर गांव के पास सड़क पर अजगर दिखा. उसको देखकर एक युवक ने गाड़ी रोकी और अजगर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक साइड से अजगर दूसरी साइड को निकल रहा है. यह अजगर करीबन 20 फीट लम्बा था. इससे पहले भी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ में कई अजगर देखे जा चुके हैं.

लोगों से की अपील
बता दें कि अजगर का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को बनाया है, उसने यहां के लोगों से अजगर से बच कर रहने की अपील भी की है. अजगर के सड़क पर आने का यह कोई पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी अजगर के सड़कों पर आने की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं
I like to read and learn new things, especially about the world and then applying them in my work

You may like these posts

Post a Comment