@loksa_rathore_th.danwara . Contact Us T&C

Hair Care Improve Hair Shine: बालों में शाइन नहीं है? ये रहा आपकी समस्या का समाधान

4 min read
Amazing Street

Hair Care Improve Hair Shine: बालों में शाइन नहीं है? ये रहा आपकी समस्या का समाधान

Garima SinghJuly 14, 2021
बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए कुछ आसान से टिप्स आपको अपनाने होंगे। जैसे, शैंपू के बाद बालों में ऐलोवेरा जेल लगा लो। ठीक इसी तरह जैसे आप कंडीशनर का उपयोग करती हैं। इसे कंडीशनर की तरह ही दो मिनट लगाकर रखने के बाद साधारण पानी से धो दें। बस इतना ही करना है और आपके बालों की शाइन बढ़ा जाएगी। इसके बाद आपको कंडीशनर लगाने की जरूरत भी नहीं है। How To Get Shiny Hair

बालों की चमक बढ़ाने का पहला तरीका

यदि आपके बाल रूखे हैं तो इन बेजान बालों में नई जान डालने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों में गुनगुने तेल से मालिश करें। एक कटोरी में 3 चम्मच तेल लें और इसे इतना गर्म करें कि आप कॉटन की मदद से अपने बालों की जड़ों में इसे आसानी से लगा पाएं।

इस तेल से बालों की जड़ों को अच्छी तरह गीला कर लें और फिर हल्के हाथों से कम से कम 15 से 20 मिनट की मसाज करें। आप खुद भी ऐसा कर सकती हैं और मम्मी-बहन या किसी फैमिली मेंबर की मदद ले सकती हैं। बालों में 30 मिनट के लिए ये तेल लगा छोड़ दें फिर शैंपू कर लें। ऐसा सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर करें।

सफेद बाल भी होंगे काले, 5 मिनट में बनाएं शिकाकाई का ये पाउडर शैंपू

बालों की चमक बढ़ाने का दूसरा तरीका

बालों की शाइन बढ़ाने का दूसरा और बेहदर असरकारी तरीका है कि आप अपने हेयर ऑइल में विटमिन-ई का एक कैप्सूल मिला लें। इस कैप्सूल को काटें और इसका लिक्विड तेल में मिक्स करके बालों की मसाज करें। एक बार में आपके सिर को एक विटमिन-ई के कैप्सूल की जरूरत होती है।

आप चाहें तो रात को सोने से पहले इस तेल से बालों की मसाज करें और इसे रातभर के लिए सिर में लगा छोड़ दें या फिर नहाने से आधा घंटा पहले लगाएं और फिर शैंपू कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 3 बार ऐसा जरूर करें।

वी-एरिया की सफाई और सुंदरता के लिए अपनाएं ये 5 बेहद आसान तरीके

बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें

बालों में तेल लगाने के बाद सिर्फ 5 मिनट के लिए अपने बालों में मालिश करें। चंपी करने से पहले एक बड़े बर्तन में पानी गर्म होने रखें या गीजर ऑन कर दें। ताकि पानी गर्म हो जाए और आप चंपी के तुरंत बाद इस पानी का उपयोग कर सकें।

चंपी करने के बाद गर्म पानी में एक तौलिया भिगोकर इसे निचोड़ लें और अपने बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लपेट लें। इसके बाद किसी भी हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें। बाल धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं।

ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल

ऐलोवेरा जेल और बादाम के तेल का नुस्खा ना गजब का काम करता है। फिर चाहे आपकी त्वचा की देखभाल की बात हो या आपके बालों में नई शाइन लाने की।

  • 3 चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच बादाम का तेल

दोनों चीजों को आपस में मिक्स करें। इस मिक्स को बालों की जड़ों के साथ ही बालों की लंबाई में भी अच्छी तरह लगाएं। आपके बाल अधिक लंबे हैं तो यहां बताए गए अनुपात में ही दोनों चीजों को बढ़ा लें।

इस मिक्स को बालों में 30 से 40 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। सप्ताह में 3 बार यह काम जरूर करें। फिर देखें कैसे दो सप्ताह के अंदर आपके बाल शाइन करने लगेंगे।

30 मिनट का नुस्खा

30-

एक ही बार में बालों में चमक चाहिए तो आप यहां बताई गई विधि को अपना सकती हैं। इसे तब जरूर ट्राई करें जब आपको कोई शादी या पार्टी अटैंड करनी हो।

  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 2 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच दही
  • 3 चम्मच हिना यानी मेहंदी पाउडर

सभी चीजों को मिक्स करके पेस् बनाएं और अपने बालों में लगा लें। बाल लंबे हैं तो इन चीजों का अनुपात बढ़ा लें। इस मिक्स को 30 मिनट कम से कम अपने बालों में लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें।

शैंपू करने बाद 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल को अपने बालों की लंबाई में लगाएं यानी इसे सिर पर नहीं लगाना है। इसे 2 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर ताजे पानी से बाल धो लें। सूखने के बाद बालों शाइन इंजॉय करें। (फोटो साभार: Indiatimes/iStock)

हरा चना उबटन से पाएं मोतियों जैसी चमकदार त्वचा, नहीं पड़ेगी स्पा की जरूरत

शानदार सुबह के लिए सबसे आसान तरीका है यूकेलिपटिस का तेल, ऐसे करें उपयोग

I like to read and learn new things, especially about the world and then applying them in my work

You may like these posts

Post a Comment