@loksa_rathore_th.danwara . Contact Us T&C

Skin Care Benefits Of Ginger: खूबसूरती को एक कदम आगे ले जाना है तो अदरक का उपयोग करें, फिर देखें नजारा

6 min read
Amazing Street

Skin Care Benefits Of Ginger: खूबसूरती को एक कदम आगे ले जाना है तो अदरक का उपयोग करें, फिर देखें नजारा

July 16, 2021
अदरक उपयोग सिर्फ चाय और दाल-सब्जी तक सीमित नहीं है। बल्कि इसकी मदद से त्वचा को भी पैम्पर व नरिश किया जा सकता है। यह सेल्युलाइट प्रॉब्लम से भी निपट सकता है। हो सकता है कि आपने अभी तक अदरक को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करने पर विचार ना किया हो। तो चलिए आज हम आपको अदरक से होने वाले कुछ बेमिसाल स्किन बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगी।

एंटी-एजिंग स्किन के लिए वरदान

यूं तो अदरक को किसी भी स्किन टाइप पर बेहद आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन एंटी-एजिंग स्किन के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। दरसअल, इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, साथ ही स्किन को अधिक यंग व हेल्दी बनाते हैं।

अदरक की गिनती एक सुपरफूड के रूप में होती है और अपनी हीलिंग प्रॉपर्टीज के कारण यह आपकी स्किन का पूरी तरह से कायाकल्प करने का माद्दा रखता है। एजिंग स्किन की महिलाएं इसे अपनी स्किन पर लगा भी सकती हैं और इसे अपनी डाइट का भी हिस्सा बना सकती हैं।

आंखें खोल देगा जावेद हबीब का ये खुलासा, सुंदर बालों से जुड़े इस मिथ का शिकार हैं 'हम सभी इंडिया वाले'

निशान हो जाएंगे गायब

अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के निशान या स्कार्स हैं तो ऐसे में आप अदरक का इस्तेमाल अवश्य करें। इसे हाइपोपिगमेंटेड स्कार्स को दूर करने के लिए जाना जाता है। दरअसल, इसमें टोनिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्कार्स को दूर करने में मदद करते हैं।

इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। बस आप एक अदरक का टुकड़ा लें और दिन में दो बार उसे अपने स्कार्स के ऊपर रब करें। लगातार एक महीने तक ऐसा करने से दाग धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे।

झाड़ू जैसे लगने लगे हैं आपके कर्ली बाल? इन हेयर मास्क से दें इन्हें सही पोषण और देखभाल

एक्ने नहीं करेंगे परेशान

  • अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है या फिर आपको अक्सर ब्रेकआउट्स और पिम्पल्स की शिकायत रहती है तो आपको अदरक को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
  • दरअसल, अदरक में एंटीसेप्टिक और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं तो ना केवल बैक्टीरिया की छुट्टी करते हैं, बल्कि फ्री रेडिकल्स के कारण स्किन को होने वाले डैमेज को भी मिनिमल करते हैं।
  • जिससे आपको मुंहासों से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं, इसके कारण ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और स्किन ब्लेमिशेस से छुटकारा पाने में भी मदद मिलती है।

फेल हो जाते हैं सारे नुस्खे और क्रीम, इन 6 कारणों से नहीं आती चेहरे पर चमक

स्किन को करे टोन

अगर आप अनइवन स्किन टोन या टैनिंग आदि की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में भी अदरक आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, अदरक अपनी ऐफ्रोडीज़ीऐक और टोनिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। जिसका अर्थ है कि यह ना केवल आपको अनइवन स्किन टोन से छुटकारा दिलाएंगे, बल्कि आपकी स्किन में एक नई शाइन भी एड करेंगे।

ऐसे करें मोगरा का उपयोग, वक्त से पहले नहीं आएगा बुढ़ापा

बालों के लिए संजीवनी बूटी

अदरक सिर्फ आपकी स्किन को ही लाभ नहीं पहुंचाता, बल्कि यह बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। इसमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स व फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो थिन हेयर की समस्या को दूर करते हैं और बालों की ग्रोथ में सहायक होते हैं। साथ ही यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में भी मदद करता है, जिससे आपको हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

लाख कोशिश के बाद भी नहीं आती आपके चेहरे पर चमक तो ये है वजह

बालों के लिए संजीवनी बूटी

अदरक सिर्फ आपकी स्किन को ही लाभ नहीं पहुंचाता, बल्कि यह बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। इसमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स व फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो थिन हेयर की समस्या को दूर करते हैं और बालों की ग्रोथ में सहायक होते हैं। साथ ही यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में भी मदद करता है, जिससे आपको हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

एक रात में ग्लोइंग स्किन चाहिए तो ट्राई करें ये 4 चीजें, सुबह उठते ही नजर आएंगे इतने फायदे

इन तरीकों से करें इस्तेमाल

  • अदरक को दो तरह से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है। सबसे पहले तो आप इसे सीधे अपनी स्किन व हेयर पर अप्लाई कर सकती हैं।
  • आप अदरक को काटकर सीधे स्किन पर रब कर सकती हैं या फिर इसका रस निकालकर कॉटन पैड की मदद से उसे अपनी स्किन पर लगाएं।
  • अदरक की मदद से फेस मास्क बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने रेग्युलर होममेड फेस मास्क में आधा छोटा चम्मच अदरक का रस मिक्स कर सकती हैं।

ये 6 सुपर फूड्स नहीं ढलने देते जवानी, डेली डायट के साथ स्किन केयर में जरूर करें शामिल

अदरक का फेस पैक बनाने की विधियां

  • इसके अलावा, अगर आप चाहें तो अदरक, शहद और नींबू के रस को मिक्स करके एक मॉइश्चराइजिंग व एंटी-टैन फेस मास्क तैयार किया जा सकता है।
  • वहीं, स्किन को अधिक फर्म बनाने और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अदरक की मदद से बॉडी स्क्रब भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आप आधा कप शुगर लेकर उसमें एक चौथाई कप ऑलिव ऑयल, दो टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर मिक्स करें।
  • अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो ऐसे में आप आधे नींबू का रस भी इसके शामिल कर सकती हैं। इसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए अपनी स्किन पर लगाएं।
  • वहीं अगर आप अपने बालों में इसे इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसके लिए अदरक को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और फिर इसमें नारियल का तेल मिक्स करें। आप इसे अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं। यह ना केवल हेयर थिनिंग की समस्या को दूर करेगा, बल्कि इससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।

फुल फैट मिल्क से फेस पैक बनाती हैं अदिति राव हैदरी, शेयर किया ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट

​इन बातों का रखें ध्यान

  • अदरक को यूं तो हानिकारक नहीं माना जाता है, लेकिन अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में अदरक के इस्तेमाल को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
  • वहीं अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप अदरक का पैक लगाने से पहले अपने स्किन केयर एक्सपर्ट से इस बारे में अवश्य बात करें। साथ ही पैक बनाते समय कुछ सूदिंग इंग्रीडिएंट्स जैसे एलोवेरा जेल आदि को जरूर शामिल करें।
  • अदरक का फेस पैक या ब्यूटी प्रॉडक्ट लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करना चाहिए। कुछ लोगों को अदरक सूट नहीं करती है और इसलिए उन्हें इससे समस्या हो सकती है।
  • वहीं अगर आप अदरक का पैक इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे बहुत अधिक समय तक स्किन पर लगाकर छोड़ने से बचें। बहुत अधिक देर तक अदरक का फेस पैक स्किन पर इरिटेशन का कारण बन सकता है।
I like to read and learn new things, especially about the world and then applying them in my work

You may like these posts

Post a Comment