@loksa_rathore_th.danwara . Contact Us T&C

बकरीद 2021: प्रयागराज की बकरा मंडी में ​​​​​90 हजार रुपये लगा 115 किलो के सुल्तान का रेट

1 min read
Amazing Street

बकरीद 2021: प्रयागराज की बकरा मंडी में ​​​​​90 हजार रुपये लगा 115 किलो के सुल्तान का रेट


इरशाद का 115 किलो का बकरा सुल्तान 40 इंच ऊंचा और 70 इंच लंबा है। वह उसे सोमवार को करेली ले गए। बाजार में यह सबसे महंगा बकरा रहा। इरशाद ने इसकी कीमत एक लाख से अधिक मांगी लेकिन शाम तक ग्राहक 90 हजार रुपये से आगे नहीं बढ़े।

बकरीद 2021: प्रयागराज की बकरा मंडी में ​​​​​90 हजार रुपये लगा 115 किलो के सुल्तान का रेट

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी का बाजार गर्म हो गया है। सोमवार को करेली में सुल्तान का दाम 90 हजार रुपये तक लग गया, लेकिन दाम अधिक होने से शाम तक वह नहीं बिक सका था।

खरीदारों की भी दिनभर रही भीड़, 21 को मनाया जाएगा बकरीद

डांडी नैनी में रहने वाले इरशाद का 115 किलो का बकरा (सुल्तान) 40 इंच ऊंचा और 70 इंच लंबा है। वह उसे बेचने के लिए सोमवार को करेली ले गए। बाजार में यह सबसे महंगा बकरा रहा। इरशाद ने इसकी कीमत एक लाख से अधिक मांगी लेकिन शाम तक ग्राहक 90 हजार रुपये से आगे नहीं बढ़े। मंगलवार को खरीदारी का आखिरी दिन है, तब तक इसके दाम में इजाफा हो सकता है। बकरे का बाजार शहर के करेली, हटिया, सब्जीमंडी चौक, नखास कोहना, नूरुल्ला रोड, अटाला में सजा है। इस बार कोरोना के चलते बाजार में बकरों की खेप बाहर से कम आई है, इसलिए कीमतों में उछाल है। जानकारों ने बताया कि कुर्बानी के जानवरों की कीमत पिछले दो सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा है। मध्यम वर्गीय परिवार भी कुर्बानी के लिए बकरा लेने जा रहा तो उसे कम से कम दस हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। कई खरीदार बकरे के लिए गांव का भी रुख किए हैं।

I like to read and learn new things, especially about the world and then applying them in my work

You may like these posts

1 comment

  1. 11 month
    Bakara itana bada todi ho ta hi