SL vs IND: सूर्यकुमार और ईशान किशन का डेब्यू, जानिए पहले वनडे में कैसी है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव -
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्यारह खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। टीम में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिला है। बता दें कि इशान किशन सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय और कुल मिलाकर 16वें खिलाड़ी हैं जो अपने जन्मदिन पर वनडे डेब्यू करेंगे। फिलहाल आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की अंतिम एकादश पर।